बिना दिल के 2 साल तक जिंदा रहने वाला आदमी Stan - All about Facts

Amazing Facts in Hindi

14.11.19

बिना दिल के 2 साल तक जिंदा रहने वाला आदमी Stan


बिना दिल के 2 साल तक जिंदा रहने वाला आदमी  Stan

Image result for stan larkin"
Source:google.com

समय बीतने के साथ-साथ हमारे शरीर का दिल आज हमारे शरीर का अहम हिस्सा कम और प्यार मोहब्बत की निशानी ज्यादा बन गई है बेशक आप एक डॉक्टर हो या प्यार में खोए हुए आशिक हम सभी को अपना दिल बहुत ज्यादा प्यारा है हम हमारे दिल के लिए दर्द सहते हैं हम हमारे दिल के लिए रोते हैं चलिए बात करते हैं ऐसी घटना  जो दिल से जुड़ी हुई है!

Image result for heart"
Source:google.com
हमारे शरीर को जिंदा रहने के लिए दिल की जरूरत है और इस बात में कोई शक नहीं है कि इसके बिना हम कभी जिंदा रह सकते हैं
और आज चिकित्सा का क्षेत्र इतना आगे बढ़ चुका है कि सबसे ज्यादा जरूरी समझा जाने वाला दिल अब एक वैकल्पिक अंग बन गया है
जी हां आज मैं आपको एक ऐसे ही आदमी से मिला ना जा रहा हूं जो इस दुनिया में बिना दिल के अपनी जिंदगी चला रहा है.


Image result for stan larkin"
Stan Larkin

बिना दिल के 1 दिन भी जिंदा रहना लगभग नामुमकिन है लेकिन 25 साल का एक जवान खिलाड़ी जिसकी फोटो आप देख रहे हैं इसने इस बात को पूरी तरह से झुठला दिया
यह और उसका भाई दोनों में एक गंभीर बीमारी पाई गई जिसका नाम familial cardiomyopathy है वह भी तब जब भी दोनों सिर्फ बच्चे थे इस बीमारी का मतलब सिर्फ एक ही था दोनों का दिल कभी भी धड़कना बंद कर सकता था जब 2014 में जब वह डॉक्टर से मिले तब वह बुरी तरह बीमार थे और वह कई सालों से ऐसे इंसान के तलाश में थे जो उनको अपना दिल दान में दे सके।
समय बीतता जा रहा था लेकिन 2014 में उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई कि डॉक्टर से 9 लड़कों के शरीर से दिल बाहर निकाल लेना ही जरूरी समझा
इसके बदले उनका दिल में एक नकली मशीन वाला दिल लगा दिया गया जिसका नाम सिंकार्डिया है।।

Image result for sincardia"
source:google.com
सिंकार्डिया एक ऐसी मशीन है जो पूरी तरह खराब हो चुके या मर चुके हमारे दिल की जगह काम कर सकती है
बिल्कुल हमारे दिल की तरह ऑक्सीजन और खून हमारे बॉडी में पहुंचाती है जैसा कि हमारा दिल करता है।।
पर इस मशीन को 24 घंटे अपने शरीर पर टांग के रखना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि इसका वजन 6 किलो होता है
Stan के भाई को एक दिल दार में मिल गया पर Stan को नहीं मिल पाया
जिसके कारण उसको यह नकली दिल लगा कर घूमना पड़ता का Stan को 555 दिन इस मशीन को अपने साथ लेकर घूमना  पढ़ा था
इसने लगभग 2 सालों तक अपने दिल को अपने पीठ पर टांग के घूमा करता था।।

उसके बाद Stan को एक नया दिल दान में मिल गया जिससे कि उसको अब नकली दिन का सहारा नहीं लेना पड़ा, सर्जरी से उसको नया दिल लगा दिया गया।।

10 टिप्‍पणियां: