बिना दिल के 2 साल तक जिंदा रहने वाला आदमी Stan
Source:google.com |
समय बीतने के साथ-साथ हमारे शरीर का दिल आज हमारे शरीर का अहम हिस्सा कम और प्यार मोहब्बत की निशानी ज्यादा बन गई है बेशक आप एक डॉक्टर हो या प्यार में खोए हुए आशिक हम सभी को अपना दिल बहुत ज्यादा प्यारा है हम हमारे दिल के लिए दर्द सहते हैं हम हमारे दिल के लिए रोते हैं चलिए बात करते हैं ऐसी घटना जो दिल से जुड़ी हुई है!
Source:google.com |
हमारे शरीर को जिंदा रहने के लिए दिल की जरूरत है और इस बात में कोई शक नहीं है कि इसके बिना हम कभी जिंदा रह सकते हैं
और आज चिकित्सा का क्षेत्र इतना आगे बढ़ चुका है कि सबसे ज्यादा जरूरी समझा जाने वाला दिल अब एक वैकल्पिक अंग बन गया है
जी हां आज मैं आपको एक ऐसे ही आदमी से मिला ना जा रहा हूं जो इस दुनिया में बिना दिल के अपनी जिंदगी चला रहा है.
Stan Larkin
बिना दिल के 1 दिन भी जिंदा रहना लगभग नामुमकिन है लेकिन 25 साल का एक जवान खिलाड़ी जिसकी फोटो आप देख रहे हैं इसने इस बात को पूरी तरह से झुठला दिया
यह और उसका भाई दोनों में एक गंभीर बीमारी पाई गई जिसका नाम familial cardiomyopathy है वह भी तब जब भी दोनों सिर्फ बच्चे थे इस बीमारी का मतलब सिर्फ एक ही था दोनों का दिल कभी भी धड़कना बंद कर सकता था जब 2014 में जब वह डॉक्टर से मिले तब वह बुरी तरह बीमार थे और वह कई सालों से ऐसे इंसान के तलाश में थे जो उनको अपना दिल दान में दे सके।
समय बीतता जा रहा था लेकिन 2014 में उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई कि डॉक्टर से 9 लड़कों के शरीर से दिल बाहर निकाल लेना ही जरूरी समझा
इसके बदले उनका दिल में एक नकली मशीन वाला दिल लगा दिया गया जिसका नाम सिंकार्डिया है।।
source:google.com |
सिंकार्डिया एक ऐसी मशीन है जो पूरी तरह खराब हो चुके या मर चुके हमारे दिल की जगह काम कर सकती है
बिल्कुल हमारे दिल की तरह ऑक्सीजन और खून हमारे बॉडी में पहुंचाती है जैसा कि हमारा दिल करता है।।
पर इस मशीन को 24 घंटे अपने शरीर पर टांग के रखना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि इसका वजन 6 किलो होता है
Stan के भाई को एक दिल दार में मिल गया पर Stan को नहीं मिल पाया
जिसके कारण उसको यह नकली दिल लगा कर घूमना पड़ता का Stan को 555 दिन इस मशीन को अपने साथ लेकर घूमना पढ़ा था
इसने लगभग 2 सालों तक अपने दिल को अपने पीठ पर टांग के घूमा करता था।।
उसके बाद Stan को एक नया दिल दान में मिल गया जिससे कि उसको अब नकली दिन का सहारा नहीं लेना पड़ा, सर्जरी से उसको नया दिल लगा दिया गया।।
Really??
जवाब देंहटाएंyes.
हटाएंanyone can live without heart
because of this Device, like Stan.
Aisa bhi ho skta h Kya
जवाब देंहटाएंKmaal ki baat hai
bilkul aise aur bhi facts ke liye jude rhiye hmare sath
हटाएंKmaal hai yarr
जवाब देंहटाएंAisa bhi ho skta hai��
bilkul..
हटाएंaise aur bhi facts ke liye jude rhiye hmare sath
Science kafi tezi se tarakki kr RHA hai please aisi aur post daliye
जवाब देंहटाएंhmara blog padhne k liye dhanyvaad
हटाएंNice post.
जवाब देंहटाएंThanks for Reading
हटाएं