20% लोग नहीं जानते होंगे यह चीज अपने बॉडी के बारे में।। - All about Facts

Amazing Facts in Hindi

12.11.19

20% लोग नहीं जानते होंगे यह चीज अपने बॉडी के बारे में।।

Amazing Facts in Hindi

आपका हमारे ब्लॉगAll about Facts पर स्वागत है आज के हमारे इस पोस्ट में आपको काफी कमाल की जानकारियां प्राप्त होंगी तो कृपया आप हमारा ये पोस्ट पूरा पढ़ें!

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे शरीर के पांच ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें करते तो सब हैं लेकिन उनके होने का कारण कोई नहीं जानता है जैसे कि छींकना, उबासी लेना या फिर ठंड से कप कपाना !!आइए जानते हैं इनके बारे में।

-
-
-
-
20% लोग नहीं जानते होंगे यह चीज अपने बॉडी के बारे में।।
Amazing Facts in Hindi

 1.Goosebumps 


आपने महसूस किया होगा कि रोंगटे खड़े तभी होते हैं जब आपको या तो ठंड लग रही हो या फिर आप किसी चीज को देख कर चौक गए हो, शरीर में छोटी-छोटी मांसपेशियां होते हैं जो बालों के रस्ते ऊपर की और उभर आती हैं, ऐसा कई बार तब भी होता है जब आप कोई खतरनाक काम करने जा रहे हो या आपको डर लग रहा हो, हालांकि हमारे शरीर को इनसे कोई परेशानी नहीं होती।।
-
-
-
-
--------------------------------------------------------------------------------
Amazing Facts in Hindi
Amazing Facts in Hindi

 2.Finger Wrinkles 


क्या आपने कभी सोचा है कि हमारी हाथ पैर की स्किन पर पानी में झुर्रियां क्यों पड़ जाती हैं
हमारे शरीर के सभी हिस्सों को छोड़कर सिर्फ उंगलियों में ही ऐसा क्यों होता है ऐसा लगभग 5 मिनट तक होता है, सर्जन के अनुसार अगर आपके उंगलियों की तंत्रिकाएं खराब हो गई हो तो स्किन पर झुर्रियां नहीं बनती, लेकिन अगर आपकी उंगलियों पर झुर्रियां पड़ रहे हैं तो समझ जाओ आपकी उंगलियों के नर्वस सिस्टम ठीक से काम कर रहे हैं मतलब झुर्रियां बनना आपके लिए अच्छी बात है।।
-
-
-
-
-----------------------------------------------------------------------------
https://www.aafhindi.online/
Amazing Facts in Hindi

 3.Shivering 


क्या आपको पता है इंसान को जब भी ठंड लगती हैं तो वह कांपने क्यों लग जाता है
ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि जब भी आपके शरीर का तापमान नॉर्मल से नीचे जाता है तो आपका शरीर का Shivering मैकेनिज्म ऑन हो जाता है जिससे आपके शरीर में गर्मी पैदा होती है और उस शक्ति को हम Adnosaiticfosforus के नाम से जानते हैं, जिसकी वजह से  ही हमें कपकपी महसूस होती है।।
-
-
-
-
-------------------------------------------------------------------------------
https://www.aafhindi.online/
Amazing Facts in Hindi

 4.Sneezing 


आपने भी कभी सोचा होगा कि आखिर हम छींकते क्यों है और क्यों हमारा शरीर ऐसा करता है,
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हमारी छींकने की स्पीड काफी तेज होती है जो 50 से 120 मीटर प्रति सेकंड हो सकती है
 ऐसा तभी होता है जब हमारे शरीर को किसी चीज से परेशानी हो जैसे की धुआं, मिट्टी या फिर नाक से बहने वाला पानी इन सभी से छुटकारा पाने के लिए हम सब छींकते हैं।। जिसको हम लोग किसी चीज से एलर्जी भी कहते हैं।
-
-
-
-
----------------------------------------------------------------------------
https://www.aafhindi.online/

Amazing Facts in Hindi


 5.Yawning 


माना जाता है कि हर इंसान दिन में 5 से 10 बार उबासी लेता है यह प्रोसेस माताओं की कोख से ही शुरू हो जाता है जब आप 20week के हो जाते हो तभी से ही आप उबासी लेना शुरु कर देते हो,
ऐसा नहीं है कि जब हम बोर होते हैं तभी उबासी लेते हैं, बल्कि यह बॉडी को थकान के वक्त अलर्ट रहने में मदद करती है 
वैसे तो वैज्ञानिक इसके होने का कारण नहीं जान पाए
 लेकिन रिसर्च के बाद पता चला है कि जब भी आपके शरीर में ऑक्सीजन की कमी होती है तो उसकी भरपाई करने के लिए हम उबासी लेते हैं 
 जैसे कि ज्यादा देर तक बंद कमरे में रहना या फिर जब हम घबराहट महसूस करते हैं या जब आप वह काम करते हैं जिसे आप करना नहीं चाहते इन सभी चीजों की वजह से बॉडी नार्मल तरीके से काम नहीं कर पाती और इसे पूरा करने के लिए ही बॉडी को उबासी की जरूरत पड़ती है

2 टिप्‍पणियां: