50 Amazing Facts In Hindi। 50 दिमाग हिला देने वाले रोचक तथ्य - All about Facts

Amazing Facts in Hindi

1.5.20

50 Amazing Facts In Hindi। 50 दिमाग हिला देने वाले रोचक तथ्य

 हम आपको बताने वाले है 50 ऐसे रोचक तथ्य जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे ! मजेदार और दिलचस्प रोचक तथ्य जिशके बारे में शायद आप पहले नहीं जानते थे ! तो चलिए जानते है – Amazing Facts In Hindi-AllaboutFacts

Amazing Facts In Hindi

50 Amazing Facts In Hindi 2020-50 दिमाग हिला देने वाले रोचक तथ्य


1. दुनिया के 100 सबसे अमीर आदमी एक साल में इतना कमा लेते है की, जिससे दुनिया की गरीबी 4 बार ख़त्म की जा सकती है !
2. इंटरनेट पर प्रति सेकंड करीब 24 लाख Email भेजे जाते है ! 2.5 लाख Whatsapp मैसेज और करीब 1 लाख वीडियो यूट्यूब पर देखे जाते है !
3. आपको कभी ये याद नहीं रहेगा की आपका सपना शुरू कहा से हुआ था !
4. सिनेमा के इतिहास में सबसे पहला किसिंग सीन 1927 में बनी फिल्म “विंग” में फिल्माया गया था !
5. सोसियल मीडिया में बताया जा रहा है की “पहले साल में Coca-Cola की सिर्फ 25 बोतल ही बिकी थी, यह अच्छा उदाहरण है की शुरू में असफलता मिलने पर काम बंध नहीं करना चाहिए!” हकीकत में यह गलत है !
Coca-Cola की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार पहले इसे ग्लास में बेचा जाता था, न कि बोतलों में ! पहले वर्ष के दौरान, अमेरिका के अटलांटा में प्रति दिन औसत बिक्री 9 ग्लास की थी ! 1894 से उसे बोतल में बेचना शुरू किया गया था !
6. लगभग 52000 टन सोना अभी भी जमीन के निचे दबा पड़ा है जिसकी कीमत 2 लाख करोड़ से ज्यादा है !
7. अगर आप हर वेबसाइट को 1 मिनट के लिए देखते है तो आपको दुनिया की सारी वेबसाइट देखने के लिए 31000 साल का समय लगेगा !
50 Amazing Facts In Hindi 2020-50 दिमाग हिला देने वाले रोचक तथ्य

8. कंगारू उलटा चल नहीं सकता और हाथी कूद नहीं सकता !
9. अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होते है !
10. सूअर को शीशे में देखने से डर लगता है !
11. मुहम्मद (muhmmad) दुनिया का सबसे कॉमन नाम है !
12. कुत्ते और बिल्लिया भी मनुष्य की तरह लेफ्ट या राइट हैंडेड होती है !

13. जिन लोगो के शरीर पर तिलो की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से जयदा जीते है !
14. 100 की उम्र के पार पहुंचने वालो में 5 में से 4 औरते होती है !
15. महिलाये हर रोज औसतन 20000 शब्द बोलती है जो पुरुषो के औसत से हजार-दो हजार नहीं बल्कि 13000 शब्द ज्यादा है !
16. पुरुषो की शर्ट के बटन राइट साइड पर और औरतो की शर्ट के बटन लेफ्ट साइड पर होते है !
17. ज्यादातर विज्ञापनों में घडी पर 10:10 का टाइम दिखाया जाता है !
18. इंग्लिश के शब्द “Therein” से दस सार्थक शब्द निकाले जा सकते है ! There, in, here, herein, in, rein, therein, ere, her, the.
19. एक व्यक्ति बिना खाने के एक महीना रह सकता है पर बिना पानी के सिर्फ 7 दिन ही जी सकता है !
50 Amazing Facts In Hindi 2020-50 दिमाग हिला देने वाले रोचक तथ्य

20. दुनिया के अधिकतर सीरियल किलर नवंबर महीने में पैदा हुए !
21. आपके शरीर की लगभग 25 फीसदी हड्डिया आप के पैरो में होती है !
22. आपने कभी इस बारे में ध्यान नहीं दिया होगा की आपका दिल एक दिन में लगभग 100000 बार धड़कता है !
23. अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी शराब दाल दिया जाए तो यह पागल हो जाएगा और खुद को डंक मार लेगा !
24. छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है !
25. फ्रांस में 1386 ईसवी में लोगो द्वारा एक सूअर को एक बच्चे के क़त्ल के दोष में फ़ासी पर लटका दिया गया था !
26. तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरो से चखती है, यानी उनकी जीब उनके पैरो में होती है !
27. जब आप जुठ बोलते है तब आपकी नाक गर्म हो जाती है !
28. इस धरती पर ऐसे भी कीड़े है जो भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते है !
29. ऑस्ट्रेलिया में हर साल लोग साँपो से ज्यादा मधु मधुमख्खियो द्वारा काटे जाने से मारे जाते है !
50 Amazing Facts In Hindi 2020-50 दिमाग हिला देने वाले रोचक तथ्य

30. Apple कंपनी के फॉउंडर स्टीव जॉब्स की कार पर कभी भी नंबर प्लेट नहीं लगी !
31. औसतन एक लैंड पेंसिल से अगर एक लाइन खींची जाए तो वह 35 किलोमीटर लम्बी होगी और जिससे 50000 शब्द लिखे जा सकते है !
32. शहद एकलौता ऐसा खाध पदार्थ है जो की सालो तक ख़राब नहीं होता !
33. आइसलैंड में पालतू कुत्ता रखना कानून के विरुद्ध है !
34. औसतन हर दिन 12 नव-जन्मे बच्चे किसी और माँ-बाप को दे दिए जाते है !
35. सपने में आने वाले हर एक फेस को हमने एक बार जरूर देखा होता है !
36. सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी !

37. टाइटैनिक की चिमनिया इतनी बड़ी थी की इनमे से दो ट्रेने गुजर सकती थी !
38. 261 मीटर की ऊंचाई वाले टाइटैनिक को अगर सीधा खड़ा कर दिया जाए तो यह अपने समय की हर ईमारत से ऊंचा होता !
39. रोम दुनिया का वो शहर है जिशकी आबादी ने सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था !
40. धरती के गुरुत्वाकर्षण के कारण पर्वतो का 15000 मीटर से ऊँचा होना संभव नहीं है !
41. नील आर्मस्ट्रोंग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर चन्द्रमा पर रखा था ! और उस समय उनके दिल की धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी !
42. वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है ! इसका क्षेत्रफल 0.2 वर्ग मिल है ! और इसकी आबादी लगभग 770 है ! इनमे से कोई भी इसका परमेनन्ट नागरिक नहीं है !
43. ये बात जानकर शायद आपको हैरानी होगी कि महिलाएं अपनी पूरी जिंदगी का एक साल यह तय करने में लगा देती हैं कि आज क्या पहनें !
44. मुस्लिम जनसँख्या के लिहाज से भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है !
50 Amazing Facts In Hindi 2020-50 दिमाग हिला देने वाले रोचक तथ्य

45. आँख खोल कर छींक लगाना नामुमकिन है !
46. भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादन करने वाला देश है।
47. हथियारों की आयात करने वाला भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है !
48. सुपरकंप्यूटर (Super Computer) बनाने वाले तीन देशो में से एक भारत भी है ! (दुसरे दो US और Japan है) !
49. मर्डर के मामले में भारत शीर्ष पर है (32,719 मर्डर प्रति वर्ष), भारत के बाद में Russia  का नंबर आता है (28,904 मर्डर प्रति वर्ष)।
50. आपको ये जानकार हैरानी होगी की, केरल के बड़े भाग में त्रावणकोर के राजा का शासन था, जातिवाद की जड़ें बहुत गहरी थीं और निचली जातियों की महिलाओं को उनके स्तन न ढकने का आदेश था ! उल्लंघन करने पर उन्हें ‘ब्रेस्ट टैक्स’ यानी ‘स्तन कर‘ देना पड़ता था !

Content Source:-gkhindinews

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें