बियर के बारे में रोचक तथ्य-Facts about Beer in Hindi - All about Facts

Amazing Facts in Hindi

11.5.20

बियर के बारे में रोचक तथ्य-Facts about Beer in Hindi



Amazing Facts about Beer in Hindi-बियर के बारे में रोचक तथ्य

Beer In Hindi:यह तो हम सभी लोगो को पता है कि शराब पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है। लेकिन आज के इस दौर में alcoholic पदार्थ में, बियर अन्य drinks के मुकाबले सबसे ज्यादा सेवन करने वाला पेय पदार्थ बन चुका है। अगर हम इनके गुणों की बात करे तो उनमे से कुछ Facts ऐसे है जिन्हें जानकर आपको हैरानी होगी। और वह हैरान कर देने वाली बाते आपको जानना बेहद जरूर। क्योकि ये जानकारियां खुद बियर पीने वालों को भी नहीं पता होंगी। तो चलिए आज हम आपको बियर के बारे में मजेदार बातों से परचित कराते हैं –

बियर के बारे में रोचक तथ्य Amazing Facts in Hindi


1. शराब पीने के मात्र 6 मिनट बाद ही नशा होना शुरू हो जाता है, यानि बोतल में भरी शराब अब इन्सान रूपी बोतल में अपना कर्तव्य दिखाना शुरू कर देती है।
2. पूरी दुनिया में शराब की वजह से हर 10 सेकंड में एक व्यक्ति को मौत होती है।
3. यह बात बड़ी हैरानी की है, कि इस समय दुनिया के 5 करोड़ लोगों ने शराब पी रखी है।
4. शराब एक ऐसा तरह पदार्थ है, जो पचती नही है, बल्कि रक्त वाहिनाओं द्वारा सीधी सोख ली जाती हैं।
बियर के बारे में रोचक तथ्य Amazing Facts in Hindi

5. शराब को ज्यादा पीने से आप कुछ नया याद नही कर सकते।
6. यह केवल एक अफवा है, कि शराब पीने से इंसान सबकुछ भूल जाता है।
7. रशिया के लोग हर साल 18 लीटर शराब पी जाते है। अगर नुकसान को मद्दे नजर रखा जाए तो ये मात्रा हानिकारक मात्रा की दो गुनी है।
8. अगर विज्ञान की सुने तो नीली आँखे वाले लोग नशे को ज्यादा सह सकते है ।
9. बियर बहुत तरह की होती है, उनमे से सबसे Strong beer में 67.5% Alcohol होती हैं।
10. 31% Rock stars की मौत Drugs या Alcohol की वजह से हुई हैं.
11. Alexander the great ने एक बार अपने सैनिकों के बीच पीने की प्रतियोगिता करवाई थी. जब तक यह खत्म हुई तब तक 42 लोग Alcohol की वजह से मारे जा चुके थे
12. खाली पेट शराब पीने से 3 गुना ज्यादा नशा होता है।
बियर के बारे में रोचक तथ्य Amazing Facts in Hindi

13. बियर संसार का सबसे पुराना और सर्वाधिक व्यापक रूप से खुलकर सेवन किया जाने वाला तीसरा सर्वाधिक मादक पेय है।
14. बियर बनाने की प्रक्रिया को किण्वासवन कहा जाता है।
15. आलसी लोगों को बियर ज्यादा पसंद होती है
16. 2013 तक रशिया में बियर को अल्कोहलिक पेय नहीं माना जाता था
17. अफ्रीका में केले से शराब बनाई जाती है।
18. मिस्र में बियर को धन की तरह प्रयोग किया जाता था।
19. कड़वी और गहरे रंग वाली बियर में ज्यादा एल्कोहल होता है।
20. नीदरलैंड में शराबियों को बियर देकर उनसे सड़कों की सफाई कराई जाती है
21. ऑस्ट्रिया में आप बियर के स्वीमिंग पूल में तैर सकते हैं।
बियर के बारे में रोचक तथ्य Amazing Facts in Hindi

22. बियर किडनी में पथरी होने से बचाती है।
23. थाईलैंड में 10 लाख बियर की बोतलों से एक मंदिर बनाया गया है।
24. अमेरिका में टीवी पर बियर पीते दिखाना बैन है।
25. 1970 में बेल्जियम में स्कूलों की कैंटीनों में बियर भी मिलती थी
26. बियर में ऊपर झाग बनते हैं वो कार्बन डाई ऑक्साइड की वजह से बनते हैं।
27. बियर हड्डियों को मजबूत बनाती है।

Amazing Facts in Hindi, Facts in HIndi,Rochak Tathya

Also Read This....
मृत शरीर पानी में क्यों तैरता है?
रात में लाश को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता है?
लोग शराब क्यों पीते है?
All about Facts
Amazing Facts in Hindi, Facts in Hindi, Rochak Tathya, Interesting Facts in Hindi, Science Facts in hindi, Real Facts in HIndi, New Facts in HIndi,
#amazingfactsinhindi 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें