हवाई जहाज कैसे उड़ता है इसे समझने के लिए हमें जहाज पर लगने वाले 4 बलो पर ध्यान देना होगा।
यह पोस्ट आप aafhindi.online पर पढ़ रहे है!
1.एक थ्रस्ट बल
2.घर्षण बल
3.गुरुत्वाकर्षण बल
4.ऊपर की ओर बल
अक्सर हवाई जहाज के दोनों पंखों पर एक एक ही इंजन लगे होते हैं किसी किसी जहाज में एक इंजन लगा होता है
इंजन का काम है थ्रस्ट बल पैदा करना ।
कमर्शियल हवाई जहाजों में टर्बो फैन इंजन लगा होता है
अब चलिए समझते हैं इंजन का काम क्या होता है इंजन का काम होगा को खींचकर उसे कंप्रेस (हवा का दबाव बढ़ा देना) करके पीछे की ओर छोड़ना होता है
यह ठीक वैसे ही काम करता है जैसे कि हम बलून में हवा भर कर अगर छोड़ दे तो वह ऊपर की ओर भागने लगता है कंप्रेस्ड हवा को छोड़ने पर थ्रस्ट पैदा होता है।।
जब हवा तेजी से नोजल से बाहर निकलती है तो यह प्लेन को आगे द धकेलता है इस आगे के बल को हम थ्रस्ट कहते हैं जब प्लेन आगे जाता है तो एक और बल आता है जिसे हम घर्षण बल कहते हैं लेकिन क्योंकि थ्रस्ट बल घर्षण बल से ज्यादा होता है इसलिए प्लेन आगे बढ़ता है।
यह भी पढ़ें-दुनिया के 3 सबसे डरावने खेल
यह भी पढ़ें-दुनिया के 3 सबसे डरावने खेल
घर्षण बल को समझने के लिए एक उदाहरण-
कभी-कभी उल्कापिंड धरती के वायुमंडल में आते ही जल जाते हैं क्योंकि उनका रफ्तार इतना ज्यादा होता है की हवा की वजह से घर्षण बल ज्यादा होने के कारण उनमें आग लग जाती है,
प्लेन में घर्षण बल कम करने के लिए उसे एयरोडायनेमिक्स बनाया जाता है और उड़ने के बाद चक्को को छुपा दिया जाता है ताकि घर्षण बल कम लगे और थ्रस्ट ज्यादा लगे जिससे कि प्लेन आगे बढ़ते रहें।।
अब बात आती है वेट और लिफ्ट की यह दो बल कहां से आते हैं
जैसा कि हम जानते हैं कि पृथ्वी पर मौजूद हर वस्तु का भार होता है जोकि गुरुत्वाकर्षण बल के कारण लगता है जब प्लेन हवा में होती है तो उसे गुरुत्वाकर्षण बल नीचे की ओर ढकेलता है
और प्लेन के विंग यानी पंख को इस तरह से बनाया जाता है कि उस पर लिफ्ट बल लग सकें। जब प्लेन को थ्रस्ट यानी कि इंजन आगे की ओर खींचता है, तब प्लेन के विंग को इस तरह से हल्का तिरछा कर दिया जाता है ताकि उनके ऊपर की हवा तेजी से गुजरे और विंक के नीचे की हवा धीरे-धीरे निकले
जब ऊपर की हवा तेजी से निकलने लगती है तो विंग के ऊपर की हवा का दबाव विंग के नीचे मौजूद हवा के दबाव से कम हो जाता है और यहीं पर लिफ्ट बल सामने आता है जो प्लेन को ऊपर की ओर ढकेलता है।
क्योंकि प्लेन का लिफ्ट बल,वेट से ज्यादा होता है इसलिए प्लेन हवा में उड़ जाता है एक बार हवा में उड़ने के बाद सारे बल समान हो जाते हैं....
हमारा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ मंगल हो।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें