अंडा शाकाहारी होता है या मांसाहारी वैज्ञानिकों ने ढूंढ लिया है जवाब! - All about Facts

Amazing Facts in Hindi

22.11.19

अंडा शाकाहारी होता है या मांसाहारी वैज्ञानिकों ने ढूंढ लिया है जवाब!

वैज्ञानिकों के हिसाब से शाकाहारी होता है अंडा।।

यह पोस्ट आप aafhindi.online द्वारा पढ़ रहे है!

ज्यादातर लोगों को गलतफहमी है कि अंडे से बच्चा यानी चूजा निकलता है लेकिन, अगर आप इस कारण से अंडे को मांसाहारी मानते हैं तो आपको बता दें कि बाजार में मिलने वाले ज्यादातर अंडे अनफर्टिलाइज्ड होते हैं। इसका मतलब उनसे कभी चूजे बाहर नहीं आ सकते, वैज्ञानिकों ने साइंस के जरिए इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की है उनके मुताबिक अंडा शाकाहारी होता है



Image result for egg"

यह कैसे पता लगाया गया!

दरअसल अंडे में 3 लेयर होती हैं पहला छिलका दूसरा सफेदी जिसे (albumen) कहते हैं और तीसरा अंडे की जर्दी जिसे (yolk) कहते हैं
साइंटिस्ट द्वारा अंडे पर की गई रिसर्च के मुताबिक अंडे की सफेदी में सिर्फ प्रोटीन होता है उसमें जानवर कोई ऐसा मौजूद नहीं होता इसलिए तकनीकी रूप से egg व्हाइट यानी सफेदी शाकाहारी होता है


Image result for egg"

अंडे की जर्दी!

Egg वाइट की ही तरह Egg योग यानी अंडे की जर्दी में भी प्रोटीन के साथ सबसे ज्यादा कोलेस्ट्रोल और फैट मौजूद होता है
हालांकि,अंडे मुर्गी और मुर्गे के संपर्क में आने के बाद दिए जाते हैं, उनमें गैमिट सेल्स मौजूद होता है जो उसे मांसाहारी बना देता है।।


Image result for murgi"

मुर्गी कैसे देती है अंडा!

मुर्गी जब 6 महीने की हो जाती है तो हर एक या डेढ़ दिन में अंडे देती है उसके अंडे देने के लिए जरूरी नहीं कि वह किसी मुर्गे से संपर्क में आए।।
इन अंडों को ही अनफर्टिलाइज्ड एग कहा जाता है वैज्ञानिकों का दावा है कि इनमें से कभी चूजे नहीं निकल सकते ऐसे में अगर आप अभी तक अंडे को मांसाहारी मानते हैं तो भूल जाइए क्योंकि अंडा शाकाहारी होता है साइंस ने भी इसे प्रूफ कर दिया है।।


ऐसी और मजेदार फैक्ट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहिये All about Facts के साथ

       हमारा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ मंगल हो।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें