दुनिया की 5 सबसे महंगी बाइक।5 most Expensive Bikes in the World
नमस्कार दोस्तों आज हम जिन पांच बाइको के बारे में बताने जा रहे हैं
ओ आने वाले कुछ सालों में आपकी लाइफ को बदलकर रख देगी
अगर आपको भी बाइक चलाना पसंद है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।।
ताकि आपको ज्ञान के साथ-साथ पढ़ने में मजा भी आए।
----------------------------------
source:listmega.com |
I CARE BIKE
इस बाइक में आप आने वाला फ्यूचर देख सकते हो जोकि दिखने में ट्रोन मूवी के बाइक जैसी लगती हैं
इस बाइक पर सिर्फ एक ही व्यक्ति बैठ सकता है,इसके टायर काफी चौड़े होते हैं जो इसे बैलेंस बनाने में मदद करते हैं।
--------------------------------------------------------------------------
source:insidehook |
ELECTRIC MOTORCYCLE
शानदार सी दिखने वाली इस बाइक को लकड़ी और लोहे को मिलाकर बनाया गया है साल 2025 तक इसे लांच कर दिया जाएगा इसकी सीट लकड़ी की बनी हुई है और लोहे वाले पार्ट्स में बैटरी रखी हुई है और मोबाइल स्कोर रखने के लिए स्पीड मीटर वाली जगह पर स्टैंड लगा हुआ है
ताकि आप सारी इनफार्मेशन अपने मोबाइल पर ही देख सके।
---------------------------------------------------------------------------------
source:www.afr.com |
JOHAMMER J1
इस बाइक को ऑस्ट्रिया के कंपनी ने बनाया है जो कि एक इलेक्ट्रिकल मोटरसाइकिल है
जिसे एक बार चार्ज करने पर यह 200 किलोमीटर आसानी से चल सकती है,जिसके टॉप स्पीड 120 किलोमीटर है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी इस पर ना तो स्पीड मीटर लगा हुआ है और ना ही बैटरी इंडिगेटर, क्योंकि आप इसकी सारी डिटेल साइड मिरर पर लगे डिस्प्ले पर देख सकते हैं है ना कमाल की टेक्नोलॉजी
(दोस्तों अगर आप के पास भी कोई बाइक है तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं)।
----------------------------------------------------------------
source:wikimedia commons |
HONDA 4V
इस बाइक हौंडा कंपनी ने डिजाइन किया है ताकि वह भी सुपरबाइक्स की दौड़ में शामिल हो सकेंइसकी रफ्तार इतनी तेज है कि जैसे आपको लगा कि आप हवा में उड़ रहे हैं जब आप इसे लेकर सड़क पर उतर होगे तो सबकी नजरें सिर्फ आप पर ही होगी क्योंकि यहां बाइक है इतनी शानदार।।
------------------------------------------------------------------------------------
source:truck conversion |
MACH NESS
यह बाइक सभी बाईको से बिल्कुल अलग है क्योंकि इसके अंदर जेट का इंजन लगा हुआ है जोकि फाइटर planes के अंदर लगाया जाता है वेरी कॉलिंग नाम का एक व्यक्ति चाहता था कि उसकी बाइक सबसे अलग हो इसलिए उसने काफी सालों की मेहनत के बाद इस बाइक को बनाने में कामयाबी हासिल कर ली हालांकि यह बाइक बिकाऊ नहीं है चाय आप इसको खरीदने के लिए करोड़ों रुपए भी क्यों ना दें।
----------------------------------
दोस्तों आप ने सबसे पहले वह कौन सी चलाई थी कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं और हमारे पेज को भी जरूर सब्सक्राइब करें और follow भी करें ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें