दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन-Most Expensive Mobile in the World - All about Facts

Amazing Facts in Hindi

19.3.20

दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन-Most Expensive Mobile in the World

दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन-Most Expensive Mobile in the World

327 करोड़ रुपए है इस फोन की कीमत, जानें इसमें क्या है खास...

आईफोन 7 के बारे में इंटरनेट पर अभी से खबरें आने लगी हैं। ये कंपनी का अभी तक का सबसे हाईटेक फोन होगा

दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन-Most Expensive Mobile in the World



आईफोन 7 के बारे में इंटरनेट पर अभी से खबरें आने लगी हैं। ये कंपनी का अभी तक का सबसे हाईटेक फोन होगा। आईफोन को सबसे महंगे स्मार्टफोन्स में माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे महंगा फोन 300 करोड़ से भी ज्यादा का है। इस फोन का नाम है falcon supernova pink diamond iphone 6. ये फोन 2014 में कंपनी ने लॉन्च किया था। इसके साथ कई गैजेट्स लॉन्च हुए थे। हालांकि, अब आप इस फोन को खरीद नहीं पाएंगे। इस फोन का प्रोडक्शन आईफोन 6S की लॉन्चिंग से पहले ही बंद हो गया था।
world costly mobile,most expensive phone in the world 2020,costliest phone in the world, world expensive mobile,world highest price phone,most expensive mobile

दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन-Most Expensive Mobile in the World


किसने बनाया-

अमेरिकी लग्जरी ब्रैंड फैल्कॉन अपने प्रीमियम गैजेट्स के लिए फेमस है। इस कंपनी ने 3 लाख डॉलर के हेडफोन्स से लेकर कई लग्जरी गैजेट्स बनाए हैं। ये कंपनी की ‘Bespoke” सीरीज का हिस्सा था।

क्या है खास-

4.55 करोड़ डॉलर (करीब 327 करोड़ रुपए) यह अभी तक बना दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल फोन है। इसमें आईफोन-6 के सारे फीचर्स हैं। मोबाइल के महंगे होने की प्रमुख वजह इसके पीछे लगा पिंक डायमंड है। एप्पल लोगो और iPhone एन्ग्रेविंग के बीच लगा ये डायमंड सबसे महंगे हीरों में से एक है। इस फोन की कीमत एक प्लेन से भी ज्यादा है।
world costly mobile,most expensive phone in the world 2020,costliest phone in the world, world expensive mobile,world highest price phone,most expensive mobile

दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन-Most Expensive Mobile in the World


फाइटर प्लेन, प्राइवेट जेट और फरारी कार से ज्यादा थी कीमत-

Sukhoi Su-35(फाइटर प्लेन) की कीमत 40 मिलियन डॉलर है यानी करीब 200 करोड़ रुपए। इसके अलावा, एक प्राइवेट जेट भी इसी रेंज में आ जाएगा। विजय माल्या का प्राइवेट जेट Airbus ACJ 319 भी 40 मिलियन डॉलर का था।

बाकी मॉडल्स- 

फैल्कॉन कंपनी ने पिंक डायमंड के साथ ऑरेंज डायमंड और ब्लू-डायमंड नाम से दो और आईफोन 6 मॉडल्स लॉन्च किए थे। इनकी कीमत 42.5 मिलियन डॉलर (286 करोड़ रुपए) और 32.5 मिलियन डॉलर (219 करोड़ रुपए) थी। 

फोन्स का अनलॉक वर्जन था उपलब्ध-

आईफोन 6 की लॉन्चिंग के समय फैल्कन ने भी अपने सुपर एक्सपेंसिव स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग शुरू की थी। इस फोन के अनलॉक वर्जन उपलब्ध थे। हालांकि, इस फोन को किसी ने खरीदा या नहीं इसका कोई डाटा उपलब्ध नहीं है।
world costly mobile,most expensive phone in the world 2020,costliest phone in the world, world expensive mobile,world highest price phone,most expensive mobile

दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन-Most Expensive Mobile in the World


कैसे थे फीचर्स- 

इस फोन के सभी फीचर्स आईफोन 6 जैसे ही थे।  खास बात ये है कि फैल्कॉन ने ये दावा किया था कि सुपरनोवा फोन्स खरीदने वाले यूजर्स के कॉल्स, टेक्स्ट और वीडियो चैट किसी भी तरह की जासूसी से सुरक्षित रहेंगे। इस फोन को 128GB मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। 

4.7 इंच की स्क्रीन के साथ इस फोन में भी iOS 8 दिया गया है। 1.4 GHz के डुअल कोर प्रोसेसर के साथ ये फोन ग्राफिक्स के लिए PowerVR GX6450 क्वाड-कोर ग्राफिक्स कार्ड इस्तेमाल करता है। जहां आईफोन 6 में 16/64/128 GB के वेरिएंट्स हैं वहीं सुपरनोवा में सिर्फ 128GB वेरिएंट ही है।

सुपरनोवा में भी 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इस फोन में बाकी सभी चीजें हैं। 

बॉडी में है अंतर-

इस फोन की बॉडी एल्युमीनियम की जगह प्लैटिनम से बनाई गई थी। एक ये वजह भी है इस फोन की कॉस्ट बढ़ने की। इसे तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था जिसमें रोज गोल्ड, गोल्ड और ग्रे शामिल थे। 
content Source-bhaskar.com

world costly mobile,most expensive phone in the world 2020,costliest phone in the world,
world expensive mobile,world highest price phone,most expensive mobile

also Read This....
मृत शरीर पानी में क्यों तैरता है?
रात में लाश को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता है?
लोग शराब क्यों पीते है?

Amazing Facts in Hindi, Facts in Hindi, Rochak Tathya, Interesting Facts in Hindi, Science Facts in hindi, Real Facts in HIndi, New Facts in HIndi,
#amazingfactsinhindi


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें